ग्लोबल वार्मिंग और बेबस किसान 'कड़वी हवा' फ़िल्म रिव्यू

ग्लोबल वार्मिंग और बेबस किसान 'कड़वी हवा' फ़िल्म रिव्यू
ग्लोबल वार्मिंग और बेबस किसान 'कड़वी हवा' फ़िल्म रिव्यू

आज के समय में दुनिया की सबसे बड़ी समस्या के तौर पर ग्लोबल वार्मिंग सामने आ रही है। इससे होने वाले बदलावों के बाद आने वाली तबाहियों पर सारी दुनिया चिंतित है। इसी कड़ी में बॉलीवुड की तरफ से गंभीर फिल्म आई जिसका नाम है 'कड़वी हवा’ फिल्म की कहानी एक बुजुर्ग किसान की समस्या पर केन्द्रित है, जिसे यह डर है कि सूखे और कर्ज की मार झेलता उसका बेटा कहीं खुदकुशी ना कर ले। फिल्म की कहानी तो दिलचस्प है ही, इसके साथ ही किरदारों को बनाने में निर्देशक की मेहनत भी साफ दिखती है इस फिल्म का मेन प्लॉट बुंदेलखंड का सूखा और उसके पीछे की हकीकत।

निर्देशक(Director)

इस फिल्म के निर्देशक हैं - नीला माधव पांडा, डायरेक्टर नीला माधव पांडा ने फिल्म की कहानी बेहतरीन तरीके से लिखी है और उन्होंने हर फ्रेम को ऐसे दिखाया है कि कहीं भी बनावटीपन नजर नहीं आता बार फिर नीला माधव पांडा ने बेहतरीन तरीके से फिल्म बनाई है जिसे देखकर लगता है कि हम उस गांव के हिस्सा हैं, फिल्म बहुत ही रियलिस्टिक ढंग से बनाई गई है। गरीबों और किसानों के रहन-सहन, उनकी मजबूरी को बड़ी सच्चाई से परदे पर उतरा गया है डायरेक्टर ने इस फिल्म में जलवायु परिवर्तन (क्लाइमेट चेंज) जैसे मुद्दे को उठाने की कोशिश की है।

कहानी के मुख्य पात्र Star-Cast

फिल्म कडवी हवा में मुख्य कलाकार है - संजय मिश्रा, रणवीर शौरी, भूपेश सिंह और तिलोत्मा सोम। फिल्म के कलाकारों का वास्तविक नाम और फिल्म मैं उनका किरदार निम्नलिखित है -
  • संजय मिश्रा : फिल्म में अंधे किसान हेदू का किरदार संजय ने जिस ईमानदारी के साथ निभाया है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है संजय ने अपनी शानदार ऐक्टिंग से इस किरदार को जीवंत कर दिया है।
  • रणवीर शौरी : इन्होने इस फ़िल्म में वसूली एजेंट गुनू बाबू का रोल को निभाया है और फ़िल्म में शानदार अभिनय किया है।
  • भूपेश सिंह : इन्होने फ़िल्म में हेदू (संजय मिश्रा) के बेटे का रोल किया है।
  • तिलोत्मा सोम : ये फ़िल्म में हेदू (संजय मिश्रा) कि बहु के रोल में है।
इन सभी कलाकारों ने फिल्म में शानदार अभिनय किया है और इनका इस फिल्म में महत्वपूर्ण योगदान है।

'कड़वी हवा' फिल्म की कहानी (Story-Line)

यह कहानी एक ऐसे गांव की है, जहां हवा का रुख हमेशा एक जैसा रहता है। सिर्फ सर्दी और गर्मी के ही मौसम अक्सर देखने को मिलते हैं जहां कभी कभार ही बारिश होती है। इस गांव में नेत्रहीन अंधा किसान वुजुर्ग हेदू (संजय मिश्रा) बेटे मुकुंद (भूपेश सिंह), बहू पार्वती (तिलोत्मा सोम) और अपनी दो छोटी पोतियों के साथ रहते हैं, इस नेत्रहीन अंधा किसान के बेटे मुकुंद ने भी खेती के लिए बैंक से कर्ज लिया हुआ है जो अब फसल बर्बाद होने की वजह से लौटा नहीं पा रहा है पूरी तरह बंजर इस गांव के किसान कर्ज लेकर खेती करते हैं। लेकिन फसल बर्बाद होने के कारण कई किसान सुसाइड भी कर लेते हैं। किसानों से कर्ज वसूली का काम गुनू (रणवीर शौरी) को सौंपा जाता है। गुनू उड़ीसा से विस्थापित होकर बुंदेलखंड के इस गांव में आता है। उड़ीसा ऐसा इलाका, जहां लोग बाढ़ से परेशान रहते हैं। इस सिंपल सी कहानी में उस वक्त अनोखा टिवस्ट आता है जब मुकुंद का अंधा पिता बैंक का लोन वसूलने गांव में आने वाले गुनू बाबू के साथ एक ऐसी अनोखी डील करता है जिससे उसका बेटा कर्ज के बोझ से बाहर आ सके। पूरे गांव के किसान गुनू बाबू को यमराज की तरह मानते है इसकी वजह गुनू बाबू जब भी कर्ज वसूली के लिए गांव आते ही उन्हीं दिनों कई किसान आत्महत्या करते है। मुकुंद के अंधे किसान पिता से गुनू बाबू क्या डील करते है और आगे कि कहानी में कौन-कौन से ट्विस्ट और टर्न आते है, ये सब के बारे में जानने के लिए आपको ये फ़िल्म देखनी होगी।

समीक्षा (Film Review)

फिल्म 'कडवी हवा' कर्ज की वजह से आत्महत्या करने वाले किसानों के दर्द को भी बाखूबी दिखाने में सफल रही है। बेहतरीन कहानी और जबरदस्त एक्टिंग इस फिल्म की जान है। फिल्म में गुनू बाबू (रणवीर शौरी) आपको विलेन लगेंगे मगर जब उनकी मजबूरी फिल्म में देखेंगे तो वो भी आपका दिल छु लेगी, इस फिल्म के गंभीर माहौल को ध्यान में रख कर कोई नाच-गाना नहीं रखा गया है, जो फिल्म को और भी प्रभावशाली बनाता है। यह फिल्म की कहानी जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर आंखें खोलती है। दोस्तों आखिर में मैं बस इतना ही कहूंगा कि आप यह फिल्म जरूर देखें, यह एक शानदार फिल्म है।

कहाँ देखें

फिल्म कडवी हवा को आप जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी और अन्य भाषाओं में देख सकते हैं, इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग IMDb Ratting - 8.1/10 है।

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग samikshabykuldeep मे यहां आपको टॉप मूवीज, वेब-सीरीज के बारे मे और उनसे जुड़े अपडेटस देखने को मिलेंगे ब्लॉग के साथ जुड़े रहे लाइक कमेंट और सब्सक्राइब जरूर करें.

एक टिप्पणी भेजें